शक्ति देना भगवन, खुद को बड़ा करें
दोस्तों की भूल पे मन साफ़ रख सकें
दुश्मनों को गले लगा, वैर को भुला सकें
नफरतें दूर कर, दिया प्यार का जला सकें
सच की राह चलें सदा, झूट से बचे रहें
मन रमे तो धर्म में, अधर्म से परे रहें
मुश्किलें पड़ें अनेक, होंसला धरे रहें
हाथ तू थामे रहे, हम किसी से न डरें
लाख बुराई वो करें, हम सदा भलाई करें
बदले की भावना छोड़, नेकी की राह चल सकें
लाखों कमियां हें जो अभी, सब दूर कर सकें
तेरे चरणों में अंत समय, नज़रें तुझ से मिला सकें
No comments:
Post a Comment