मेहरबानी नहीं तुम्हारा प्यार माँगा है
तुम्हे मंज़ूर है तभी तो यार माँगा है
ग़ैरों के डर से, तेरे शहर से
है क़सम रिश्ता तोडूं ना
तुम्हे मंज़ूर है तभी तो यार माँगा है
ग़ैरों के डर से, तेरे शहर से
है क़सम रिश्ता तोडूं ना
तेरा रस्ता मैं छोडूं ना
अगर ये है नहीं, तो फिर जाने प्यार क्या है
मेरी जीत है तू, किसे परवाह हार क्या है
तेरा रस्ता छोडूं ना
छोडूं ना, तेरा रस्ता मैं छोडूं ना
जिंदा हूँ लेकिन, वो बात नहीं है
हाथों में तेरा, जो हाथ नहीं है
इश्क का है नाम बड़ा
मैंने है किया काम बड़ा
कर के मगर आधा छोडूं न
तेरे रुख से ये चेहरा मोडूं न
तेरा रस्ता मैं छोडूं ना
चाहत है मेरी, क़सूर नहीं है
दिल जज़्बाती है, मजबूर नहीं है
सर ये भले फट गया
जिस्म मेरा टूट गया
खुद से किया वादा तोडूं न
चाहत है मेरी, क़सूर नहीं है
दिल जज़्बाती है, मजबूर नहीं है
सर ये भले फट गया
जिस्म मेरा टूट गया
खुद से किया वादा तोडूं न
बांधूं सेहरा, क़फ़न ओढूँ न
तेरा रस्ता मैं छोडूं ना
तेरा रस्ता छोडूं ना
छोडूं ना, तेरा रस्ता मैं छोडूं ना
तेरा रस्ता मैं छोडूं ना
तेरा रस्ता छोडूं ना
छोडूं ना, तेरा रस्ता मैं छोडूं ना
हाँ तेरा रस्ता मैं छोडूं ना
(चेन्नई एक्सप्रेस )
No comments:
Post a Comment