Friday, June 17, 2016

वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे तुम न हो

ये उलझनें 
ये मुश्किलें  
लगती हैं अपनी सी 
ये ज़िद भी तुम्हारी 

मेरी ख्वाहिशें 
तुम्हारी साज़िशें 
प्यारी सी लगती हैं 
तुम्हारी हर अदाएँ 

वो चाहत ही क्या जो मदमस्त न हो 
वो इश्क़ ही क्या जिसमे जुनून न हो 
वो आशिक़ी ही क्या जो सिरफिरी न हो 
वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे तुम न हो 

No comments:

Post a Comment

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Blogger Templates