प्यार मुझे भी है
प्यार तुम्हे भी है
प्यार तुम्हे भी है
इतने गिले शिकवे फिर क्यों होते हैं
पास होते हुए भी फासले क्यों होते हैं
एक दुसरे के सपने जला के
राख हम खुद भी तो होते हैं
रुख बदलें या राह बदलें
तो भी ग़म ही तो मिलते हैं
ख़ुशी देने के अतिरेक में
आंसुओं में डुबो जाते हैं
दिल पे पत्थर रख के
ये शीशे के वादे तोड़ देते हैं
काली अंधियारी रातों के
तूफानों में भी ऐ हमदम मेरे
ये बादल जज़्बात-ऐ-इश्क के
क्यों नहीं उड़ जाते हैं
पास होते हुए भी फासले क्यों होते हैं
एक दुसरे के सपने जला के
राख हम खुद भी तो होते हैं
रुख बदलें या राह बदलें
तो भी ग़म ही तो मिलते हैं
ख़ुशी देने के अतिरेक में
आंसुओं में डुबो जाते हैं
दिल पे पत्थर रख के
ये शीशे के वादे तोड़ देते हैं
काली अंधियारी रातों के
तूफानों में भी ऐ हमदम मेरे
ये बादल जज़्बात-ऐ-इश्क के
क्यों नहीं उड़ जाते हैं
No comments:
Post a Comment