चाहा है तुम को जैसे
चाहती हो तुम भी वैसे
विश्वास खुद पर इतना है मुझे
चाहती हो तुम भी वैसे
विश्वास खुद पर इतना है मुझे
माना है मैंने शुरू से
मानोगी एक दिन तुम भी वैसे
समझ इतनी ज़रूर है मुझे
तुम्हारा इंतज़ार है जन्मों से
इंतज़ार कभी तो होगा ख़त्म ये
विश्वास खुदा पर इतना है मुझे
बहुत कह चूका, और क्या कहूं अब मैं
कभी तो समझोगी तुम ही खुद से
विश्वास तुम पर इतना है मुझे
विश्वास टूटने से अच्छा है
सदा इंतज़ार में ही कटे जिंदगी ये
जिंदगी तो क्या, मौत भी न हिला सके मुझे
न तुम कुछ बोलो, न ही बोलूं कुछ मैं
खुश रहो तुम और वह भी खुश रहे
जिंदगी को शायद अब यही आस है हमसे
तुम जो भी कहो, चलो सब कबूल मुझे
तुन भी डटे रहो, मैं भी डटा रहूँ ऐसे
मैं भी यूं ही तन्हा रहूँ, तुम भी अलग रहो मुझ से
चलो चलते रहें सामानांतर रेखाएं जैसे
शायद कहीं किसी मोड़ पर ये रेखाएं मिलें
या फिर निरंतर यूं ही फासले बने रहें
चलो चलते रहें सामानांतर रेखाएं जैसे
शायद कहीं किसी मोड़ पर ये रेखाएं मिलें
या फिर निरंतर यूं ही फासले बने रहें
No comments:
Post a Comment