इतना बड़ा धोखा
यकीं नहीं होता
यकीं नहीं होता
जो दम भरते थे प्यार का
वही दामन छुड़ा के चल दिए
जो वादा करते थे साथ निभाने का
वही हाथ झटक के चल दिए
मैं भी उनकी ज़िन्दगी में हूँ, मुझको हमेशा लगता रहा
धोखा मेरी नज़रों का था या शायद दोष मेरी बंदगी का
मैं भी उनकी ज़िन्दगी में हूँ, मुझको हमेशा लगता रहा
धोखा मेरी नज़रों का था या शायद दोष मेरी बंदगी का
झूट नहीं ये कि जिम्मेदारियां निभानी हैं उन्हें
सच ये भी है कि डरते हैं वो इस आग में संग जलने से
जलने में जो मज़ा है वो दीवाने ही जानते हैं
होश वाले क्या खाक इश्क किया करते हैं
उनका धोखा भी प्यारा सा लगता है हमें तो
अच्छा होगा जो सच का सामना करना सीखें वो
उनका धोखा भी प्यारा सा लगता है हमें तो
अच्छा होगा जो सच का सामना करना सीखें वो





No comments:
Post a Comment