Monday, November 30, 2015

कौन मेरा, मेरा क्या तू लागे

कौन मेरा, मेरा क्या तू लागे 
क्यूँ तो बांधे, मन के मन से धागे
बस चले न क्यूँ  मेरा तेरे आगे 
कौन मेरा, मेरा क्या तू लागे 
क्यूँ तो बांधे, मन के मन से धागे 
ढूंढ ही लोगे मुझे तुम हर जगह अब तू 
मुझको खबर है 
हो गया हूँ तेरा जब से मैं हवा मैं हूँ 
तेरा असर है 
तेरे पास हूँ, एहसास में, मैं याद में तेरी 
तेरा ठिकाना बन गया अब सांस में मेरी 

कौन मेरा, मेरा क्या तू लागे 
क्यूँ तो बांधे, मन के मन से धागे 
बस चले न क्यूँ  मेरा तेरे आगे 
कौन मेरा, मेरा क्या तू लागे 
क्यूँ तो बांधे, मन के मन से धागे 

कौन मेरा, मेरा क्या तू लागे 
क्यूँ तो बांधे, मन के मन से धागे 
बस चले न क्यूँ  मेरा तेरे आगे 
कौन मेरा, मेरा क्या तू लागे 
क्यूँ तो बांधे, मन के मन से धागे 
छोड़ कर न तू कहीं भी दूर अब जाना 
तुझको कसम है 
साथ रहना जो भी है तू 
झूठ है, सच है या भरम है 
अपना बनाने का जतन कर ही चुके अब तो 
बइयां पकड़ कर आज चल मैं दूँ बता सबको 


कौन मेरा, मेरा क्या तू लागे 
क्यूँ तो बांधे, मन के मन से धागे 
बस चले न क्यूँ  मेरा तेरे आगे 
कौन मेरा, मेरा क्या तू लागे 
क्यूँ तो बांधे, मन के मन से धागे 

(Special 26)

No comments:

Post a Comment

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Blogger Templates