Saturday, December 31, 2011

प्रेम


यही कल्पना का अम्बर, यही भावना का सागर 
यही आग का दरिया, यही उफनती नदिया 

यही ग़म का प्याला, यही खुशियों का झरना 
यही उदासी की छाया, यही मुस्कान की माया 

यही ईश की शक्ति, यही भक्त की भक्ति 
यही श्याम की राधा, यही मीरा का कृष्ण 

यही गुरु की सीख, यही शिष्य की भीख 
यही शात्री की निष्ठुरता, यही सखा की मृदुलता 

यही अधर की प्यास, यही मिलन की आस 
यही दर्द को चेहरा, यही दवा का कतरा 

यही धरा अनजान, यही गगन की पहचान 
यही मरू की कंटिया, यही महकती बगिया 

यही प्यारी के सपने, यही मीत की बाहें 
यही ख्वाइशों की चंचलता, यही यादों की शीतलता 

यही दिल की कशमकश, यही ज़हन की कसक 
यही प्रेमी की कामुकता, यही मन की शुद्धता  

Thursday, December 29, 2011

तुम जीती, मैं हारा


यूं भी मैं था आवारा 
उस पर चेहरा तेरा सुहाना
तुम जीती, मैं हारा

Wednesday, December 28, 2011

Tuesday, December 27, 2011

Sunday, December 25, 2011

I hate the way


I hate the way

You often took my hand into yours
You got me arrested in demeanor of yours

Thursday, December 22, 2011

Monday, December 19, 2011

Friday, December 16, 2011

Monday, December 12, 2011

तुझमे विलय के लिए


ये आँखे बंद कर ली हैं
तेरी मुस्कराहट देखने के लिए 

Sunday, December 4, 2011

I hate you : I love you


Trembling voice came from

Tearful eye
Tremulous body
Deranged nerves
Aching needs
Frazzled heart
Soul torn apart

There's a resolute yet gentle whisper from

Beatific smile's nectar
Mellifluous laughter
Warmth of the brushes
Caress of the lips
Flight of the fancy
Souls' intimacy

“I love you”

Thursday, December 1, 2011

I hate you

I hate you
Because I wish ti be with you
But that I can't do 

I hate you
Because I wish to be in you
But that I can't do 

I hate you
Because I wish to be you
But that I can't do 

I hate you
Because I wish to love you
But that I can't do 

To stay embraced with you
To be inextricably blended with you
I love you

To love you
I hate you

Wednesday, November 30, 2011

सदा मेरे संग ही रहता


स्मृति, मन, दिमाग और ख़्वाब ये मेरे 
साथ छोड़  मेरा, तुम्हारे संग हो रहें हैं सारे 

मैं मिलन के जलाता और तुम विरह के बुझाती


मैं सपनों में सुहाने से रंग भरता 
तुम्हारा मन जग जाता और छुप जाता 

Friday, November 25, 2011

उठ के जो चल दिया मैं उसके दर से


उठ के जो चल दिया मैं उसके दर से 
उससे रोका भी न गया आवाज़ दे के 

Sunday, November 20, 2011

प्यार की तपिश मगर रहेगी वही


ये रिश्ता यूं बेनाम ही सही 
प्यार की तपिश मगर रहेगी वही 

Monday, November 14, 2011

Monday, November 7, 2011

ਏ ਨਾ ਕਵੀਂ ਕਦੀ ਮੇਨੂ

ਕਦੀ ਰੁਲਾਂਦੀ ਹੈ ਤੇ ਕਦੀ ਹਸਾਂਦੀ ਹੈ 
ਤੇਨੁ ਆਪ ਨਹੀ ਪਤਾ, ਕੀ ਕਰਦੀ ਜਾਂਦੀ ਹੈ 

Wednesday, November 2, 2011

मैं रहूँ सदा तुझ में और तू सदा मुझ में रहे


न ये अधर प्रणय सन्देश कह पायें 
न ही नैन तुझे निहार सकें 

Thursday, October 20, 2011

ऐसा न हो कि


ऐसा न हो कि तुम्हारी इस ज़िद में 
हँसने को हम फिर न मिलें 

Wednesday, September 28, 2011

Cul-de-sac


Astrayed in the charred memories' flashback
I have now reached the cul-de-sac

Monday, September 5, 2011

जाने कब


जाने कब ये दूरियां दूर होंगी
दिल की हसरतें पूरी होंगी

Friday, August 26, 2011

Sunday, August 14, 2011

क्यों तडपा तडपा के हलाल करती है मुझे


रात पूरी हो गयी बात पूरी होने से पहले 
जिए जाते हैं अब अधूरे ख़्वाब कि चाहत लिए 

Thursday, July 28, 2011

तुम भी तो कभी


सागर कि लहरें संग संग घूमती हैं जैसे 
कभी तो घूमने निकलो मेरे संग तुम वैसे

Saturday, July 16, 2011

मोहब्बत कि फितरत में कोई ज़बरदस्ती नहीं होती


तुम्हारे अलावा कुछ नहीं इस जिंदगी में 
इसलिए तुम्हे खोने से डरता हूँ 

Saturday, June 25, 2011

Thursday, May 26, 2011

Sunday, May 15, 2011

Saturday, April 30, 2011

Monday, April 18, 2011

न जाने क्यों हम जिए जातें हैं


ये कैसी परछाइयां हैं 
जो शाम ढलने के बाद भी रह जाती हैं 

Monday, April 4, 2011

Tuesday, March 22, 2011

Monday, March 14, 2011

जा रम जा


जा तुझे छोड़ता हूँ इस जनम में 
रम जा, बस जा अपने प्यार में, रोजर में

Friday, March 4, 2011

Sunday, February 27, 2011

Sunday, February 20, 2011

कैसे


अपने ख़्वाब तुम्हे दिखाऊँ कैसे 
दिल कि हालत बयां करूँ कैसे

Monday, February 14, 2011

Wishes this valentine !


तेरी ख़ुशी के लिए, ये दर्द क़ुर्बान 
तेरी हंसी के लिए, ये आंसू क़ुर्बान 
इश्क़ के लिए, ये जान क़ुर्बान 
दोस्ती के लिए, ये इश्क़ भी क़ुर्बान 

माना कि जिस दर पर हो मेरा ठिकाना, ये वो राह नहीं 
काफी है इतना कि, तूने माना ये इश्क़ गुनाह नहीं 
तेरी दोस्ती के बाद, अब और कोई चाह नहीं 
दूरियां रहें दरमियाँ, तो भी परवाह नहीं 

Come anytime, anytime may you desert
Any of my endeavors, still we may act in concert

Saturday, February 12, 2011

ਡਿੱਬਾ


ਹਾਯ ਵੀ ਰੱਬਾ
ਕਿਥੇ ਗਯਾ ਓ ਡਿੱਬਾ 

ਰੰਗ ਯਾਰੀ ਦਾ ਘੋਲਿਯਾ ਸੀ 
ਇਤ੍ਤਰ ਪ੍ਯਾਰ ਦੋ ਪਾਯਿਯਾ ਸੀ 
ਓ ਰੰਗ ਤੇਰੀ ਰੂਹ ਤੇ ਪਾਉਣਾ ਸੀ 
ਅਗ ਤੇਰੇ ਦਿਲ ਵਿਚ ਲਾਉਣੀ ਸੀ 

ਹਾਯ ਵੀ ਰੱਬਾ
ਕਿਥੇ ਗਯਾ ਓ ਡਿੱਬਾ 

ਆਪਣੀ ਮਜਬੂਰੀ ਵੀ ਏਦੇ ਵਿਚ ਪਾ ਕੇ ਤੂ 
ਜਾਨਮਾ ਦੀ ਦੂਰੀ ਹੁਣ ਮਿਟਾ ਦੇ ਤੂ 
ਹੋਲੀ ਦਾ ਸਮਾਂ ਬਣ ਗਯਾ ਹੈ ਜਾਨੂ 
ਆ ਗਲੇ ਲਗ ਕੇ ਰੰਗ ਲਗਾ ਦੇ ਮੰਨੂ 

ਹਾਯ ਵੀ ਰੱਬਾ
ਕਿਥੇ ਗਯਾ ਓ ਡਿੱਬਾ  

Friday, February 4, 2011

तड़प


कब आएगा पल सुहाना वो 
इस दिल की धड़कन बनेगी वो

Monday, January 31, 2011

Life is coming in ephemeral episodes

While I was walking barefoot over the thorny horizon
You laid the carpet of stars studded with the moon

Thursday, January 20, 2011

Thursday, January 13, 2011

Friends in Love


My heart skipped a beat
When I had a tête-à-tête
With the woman of my dreams therewith
The only one, I'd to fall in love with

You had a different notion in your mind
My feelings for you weren't reciprocated
I kept my sixth sense doggedly and patiently
Tendered the perennial invitations and the rights artlessly

I parried all the misconceptions about the relationship
You kept on talking about the eternal and clean friendship
I never believed and thought we were truely in love
Until I started getting the clarity about what's this love

I got the insight that you assume all the roles for me
I'm always there for you though you aren't for me
I submitted and passed the baton to you
You persisted with your notions to pursue

Then you gave a solid jolt with all that brutality
And uttered fiendishly to the poor lady
I needed to rethink about the courtship
And redefine this romance of the relationship

I thought, for a while, my sixth sense was wrong
And you were not the one, I could be along lifelong
Then you came and confessed your love for me
I understood your queer notion of love for me

The new year came with the newer insight
That in yet another role, to vilify me is also your right
The mist got cleared and the tiger got hunted
I'm with my love and you're with your friend

Saturday, January 1, 2011

जब मंजिल को ही हो गुरूर


यूं बेहेकने में मेरे क्या कसूर
तुम्हारी आँखों में ही हो जो सुरूर 

इस रंगीन समां का क्या कसूर
जब तुम्ही हो इतनी मजबूर 

इस हसीं रात का क्या कसूर
जब चाँद को ही हो नामंज़ूर 

इन रास्तों का क्या कसूर 
जब मंजिल को ही हो गुरूर

A Very Chirpy New Year 2011 !

Let's not forget past mistakes
So as to remain alert all through
Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Blogger Templates